कटिहार गोलीकांड पर सियासत कर रही है BJP: JDU का हमला, कहा : बिहार को बदनाम करने की साजिश, मिलेगा करारा जवाब
कटिहार के बारसोई में हुए गोलीकांड पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने अहम बयान दिया है और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी इस मामले पर सियासत कर रही है।
कटिहार कांड पर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी इस मामले पर सियासत कर रही है जबकि कटिहार पुलिस ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि भीड़ का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व भीड़ में घुसकर दो लोगों को गोली मारते हैं और वहां से फरार हो जाते है।
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सीमांचल में बीजेपी का वोट बैंक काफी कमजोर है इसलिए भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश में जुट गई है। अगर बीजेपी को मृतक के परिवार से संवेदना है तो वह कोर्ट जाकर न्यायिक जांच की मांग कर सकते है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.