Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कटिहार गोलीकांड पर सियासत कर रही है BJP: JDU का हमला, कहा : बिहार को बदनाम करने की साजिश, मिलेगा करारा जवाब

BySumit ZaaDav

जुलाई 31, 2023
GridArt 20230612 152002397

कटिहार के बारसोई में हुए गोलीकांड पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने अहम बयान दिया है और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी इस मामले पर सियासत कर रही है।

कटिहार कांड पर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी इस मामले पर सियासत कर रही है जबकि कटिहार पुलिस ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि भीड़ का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व भीड़ में घुसकर दो लोगों को गोली मारते हैं और वहां से फरार हो जाते है।

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सीमांचल में बीजेपी का वोट बैंक काफी कमजोर है इसलिए भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश में जुट गई है। अगर बीजेपी को मृतक के परिवार से संवेदना है तो वह कोर्ट जाकर न्यायिक जांच की मांग कर सकते है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *