Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के 40 सीटों पर BJP जीत के लिए कर रही है खास तैयारी, जानें सम्राट चौधरी ने क्या कहा

BySumit ZaaDav

जून 27, 2023
GridArt 20230627 164753638

सहरसा: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को पहुंचे थे. महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम में उन्होंने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब पूरी तरह खोखले हो चुके हैं. अब उनके पास कुछ नहीं बचा है. लालू यादव के पास कुछ वोट है उसी के बल पर वो दिख रहे हैं।

तंज कसते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि कोई महागठबंधन बिहार में दिखने वाला नहीं है. 2024 में सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी चालीस की चालीस सीट बिहार में जीतने वाली है।

पुल धंसने को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि उसकी पूरी जांच के लिए टीम बैठाई गई है, लेकिन ये स्पष्ट है बिहार का मॉडल जो है नीतीश कुमार का वो दिख रहा है. आप अगवानी घाट के पुल पर चले जाइए. अगवानी घाट का पुल हवा के झोरोखे से गिर रहा है. कोई दूसरा मॉडल अभी नहीं चल रहा है. बिहार में सिर्फ नीतीश कुमार के मॉडल को आप पहचानिए. बिहार को पूरी तरह बर्बाद करने का काम एक ही नेता ने किया है वो नीतीश कुमार हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *