‘भगवान राम को बेच रही है भाजपा’, RJD के मंत्री का बड़ा आरोप, बोले-कर्नाटक की तरह मिलेगा सबक

GridArt 20240112 095304351

बिहार के भोजपुर में खनन मंत्री रमानन्द यादव ने अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भाजपा पर भगवान राम को बेचने का आरोप लगाया है. मंत्री आरा में गुरुवार को आरजेडी कार्यकता संवाद कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. इसी दौरान मीडिया के सवाल पर उन्होंंने इस तरह का बयान दिया है. उन्होंने कर्नाटक चुनाव का परिणाम याद दिलाते हुए कहा कि फिर से भाजपा के साथ वही होने वाला है।

कार्यक्रम को हाईजैक कर रही भाजपा

मंत्री ने कहा कि भाजपा राम को बेच रही है. जो राम सबके हैं उसे जबरन बीजेपी खुद का बता रही है. अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को हाईजैक कर रही है. भगवान का काम धर्मगुरु करते हैं. भगवान की प्राण प्रतिष्ठा शंकराचार्य के द्वारा कराया जाता है, उनके नियम कानून से पूजा होती है, लेकिन यहां तो बीजेपी वाले खुद ये सब करने में लगे है. रमानन्द यादव बोले कि ये राजनीतिक फायदा के लिए अक्षत क्या कुछ भी वो बांट सकते है।

भगवान राम सबके हृदय में हैं. ऐसा नहीं है कि कोई एक व्यक्ति और पार्टी के अधीन हैं. कर्नाटक में बजरंगबली के नाम पर वोट मांगने के लिए गए थे. बजरंगबली समझ गए कि बड़ा झूठा पार्टी है और हार मिली. यहां भी यही होने वाला है. बीजेपी वाले भगवान को बेच रहे हैं. कोई भी भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होती है तो शंकराचार्या करते हैं. वे अपने धार्मिक नियम से करते हैं, लेकिन नियम का अवहेलना किया जा रहा है.”रमानन्द यादव, खनन मंत्री, बिहार सरकार

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा

22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है. इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. दूसरी ओर इसपर खूब राजनीति भी हो रही है. भाजपा के तमाम विरोधी पार्टी भगवान राम पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है. बिहार के कई मंत्री ने भी भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

 

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts