भागलपुर के तिलकामांझी स्तिथ भवन में भाजपा कीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा बैठक आयोजित की गयी बैठक की अध्यक्षता सोमनाथ शर्मा के द्वारा किया गया।
जिला संयोजक सोमनाथ शर्मा ने कहा प्रकोष्ठ आने वाले समय में प्रत्येक मंडल में दो खिलाडि़यों को प्रकोष्ठ के साथ जोड़ने का कार्य करेगा। विभिन्न प्रकार के खेल करवाने को लेकर चर्चा की गई। जिले में हो रही विभिन्न खेल संगठनों से संपर्क कर खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल करवाने पर सहमति बनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खिलाड़ियों के हित में किए गए कार्यों को खिलाड़ियों के बीच रखा जाएगा.
जिसके लिए सभी प्रखंडों में भी खिलाड़ियों से संपर्क किया जाएगा।कार्यकर्ताओं को मिशन 2024 के लिए पूरी ताकत के साथ लग जाने का आग्रह किया। इस अवसर पर जिला सहसंयोजक वीरेंद्र राय,क्षेत्रीय प्रभारी गौतम सिन्हा, प्रवीण कुमार, प्रेम जी सोनू शुभम दत्त, निर्दोष कुमार झा, स्वेताव कश्यप आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसकी जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।