Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे ने एसएसपी से मुलाकात कर जल्द कार्रवाई की रखी मांग, अभी भी फरार हैं शशि मोदी पर हमला करने वाले

ByKumar Aditya

सितम्बर 13, 2024
Arjit with SSP bgp scaled

भागलपुर : भाजपा जिला प्रवक्ता और पार्षद पति शशि मोदी पर हमला मामले में 72 घंटे बीत जाने के बाद भी मुख्य अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि कांड के अभियुक्त शहर छोड़ फरार हो गए हैं। उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं शशि का इलाज मायागंज के आईसीयू चल रहा है। एक आंख से उन्हें दिखने में परेशानी हो रही है।

एसएसपी से की मुलाकात भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे और शशि मोदी की पत्नी पार्षद दीपिका कुमारी ने गुरुवार को एसएसपी आनंद कुमार से मुलाकात की। उन्होंने हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

दीपिका ने भी सुरक्षा को लेकर बात रखी। एसएसपी ने पार्षद के मोहल्ले में 24 घंटे पुलिस की गश्ती और अभियुक्तों के विरुद्ध जल्द से जल्द वारंट और कुर्की के लिए प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया।