मनी लॉन्ड्रिंग मामले में BJP नेता गिरफ्तार, ओडिशा पुलिस का एक्शन

GridArt 20230608 145914725

बिहार के मुंगेर में ओडिशा पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है. जहां मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में बीजेपी नेता बीएम अमरेश को गिरफ्तार किया गया है. नौवागढ़ी महेशपुर निवासी बीजेपी नेता पर ये कार्रवाई बुधवार की रात की गई. अमरेश भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हैं।

जानकारी के मुताबिक ये गिरफ्तारी मुंगेर की मुफस्सिल थाने की पुलिस की मदद से की गई है. बताया जाता है कि बीएम अमरेश पर ओडिशा में डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है. आरोपी के खिलाफ खगड़िया और रायपुर में मुकदमा भी दर्ज किया गया है. बीजेपी नेता रायपुर मामले में भी सजायाफ्ता हैं, गुरुवार को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस आरोपी को अपने साथ ओडिशा ले जाएगी।

इस गिरफ्तारी को लेकर जेडीयू ने भाजपा पर निशाना साधा है. जेडीयू ने ट्वीट कर लिखा है कि इस ठग की क्रिमनल कुंडली में बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष नाम के राहु व केतु भी दिख रहे हैं. माजरा क्या है. जेडीयू ने ये भी लिखा है कि इनके यहां आपका ‘पालतू तोता’ कब जाएगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.