गोपालगंज से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बैकुण्ठपुर कृषि भवन में बीजेपी नेता लक्ष्मण चौधरी की कथित पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। वायरल क्लिप में कुछ महिलाएं नेता को पीटती दिख रही हैं, जिसके बाद यह घटना चर्चा का केंद्र बन गई। हालाँकि, इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि अभी नहीं हुई है।
बीज वितरण बना विवाद की वजह
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को बैकुण्ठपुर कृषि भवन में मसूर के बीज का वितरण हो रहा था। वहाँ पुरुषों और महिलाओं की लंबी कतार लगी थी। इसी बीच बीजेपी नेता लक्ष्मण चौधरी वहाँ पहुँचे और बिना लाइन में लगे बीज लेने की कोशिश करने लगे। यह बात वहाँ मौजूद महिलाओं को नागवार गुजरी। गुस्साई महिलाओं ने पहले आपत्ति जताई, फिर हाथ उठा दिया। देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुँच गया।
वीडियो ने मचाया हंगामा
किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। कुछ ही घंटों में यह क्लिप वायरल हो गई। वीडियो में महिलाएँ नेता को डाँटती और पीटती नजर आ रही हैं, बाद में इस कलह में वहां मौजूद पुरुष भी शामिल हो गए। लोग इसे देखकर हैरान हैं और सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। कोई इसे “होली का असली रंग” बता रहा है, तो कोई “नेता जी की क्लास” कहकर मजे ले रहा है।
क्या है सच्चाई?
फिलहाल इस वीडियो की सत्यता पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीज वितरण के दौरान ऐसी घटना हुई, लेकिन पुलिस या प्रशासन की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लक्ष्मण चौधरी ने भी इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। यह पहली बार नहीं है जब बिहार में किसी नेता की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ हो, लेकिन हर बार की तरह यह भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।