लालू यादव को BJP नेता ने बताया ‘राक्षसी’, कहा…

IMG 7794 jpeg

राजद सुप्रीमो और बिहार के पू्रव मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के विवादित बयान के चलते राज्य में खूब राजनीतिक बयानबाजी हो रही है। इसी कड़ी में भाजपा की राज्यसभा सांसद और बिहार महिला मोर्चा की अध्यक्ष धर्मशिला गुप्ता ने कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने लालू यादव और तेजस्वी पर हमला बोला है। धर्मशिला गुप्ता ने कहा, ‘लालू और राबड़ी मुख्यमंत्री रहे हैं क्या वह नयन सुख करने जाते थे? महिलाओं का जब अपमान होता है तो वो दुर्गा चंडी का रूप ले लेती हैं। जो राक्षसी लोग होते हैं उनका सर्वनाश होता है। लालू का अंत आ गया है, तेजस्वी यादव का अंत आ गया है। नारी शक्ति दुर्गा चंडी बनकर 2025 में चुनाव में उनका जमानत जब्त कराएगी और प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी। लालू यादव महिलाओं से माफी मांगें। अगर नहीं किया तो मातृशक्ति आंदोलन करेगी बिहार प्रदेश महिला मोर्चा आंदोलन करेगी।

वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर बड़ा हमला बोला है उन्होंने कहा, ‘लालू यादव ने जिस तरीके का बयान आया है वह स्पष्ट है कि उनका इलाज की जरूरत है। शरीर से वह बीमार दिख रहे है मानसिक इलाज की जरूरत है।’ वहीं इंडिया गठबंधन की कमान ममता बनर्जी को दिए जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा, ‘गठबंधन पहले भी नहीं था। सब अपने लोगों को बचाने की तैयारी में है ममता बनर्जी पूरे देश की नेत्री नहीं है। पूरा देश जानता है एक प्रदेश है बंगाल का भी चुनाव आने वाला है। इसलिए उनको प्रधानमंत्री घोषित करने की बात हो रही है। राज्यसभा के सभापति उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव उन्होंने कहा कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।

वहीं, जेडीयू की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष प्रो भारती मेहता ने कहा, “बिहार की बेटियों के सबसे बड़े वकील नीतीश कुमार पर लालू प्रसाद यादव ने जिस तरीके की अभद्र टिप्पणी की है, वह बिहार की बेटियों का अपमान है। हम बिहार की तरफ से मांग करते हैं कि सात बेटियों के पिता लालू प्रसाद यादव घर से बाहर निकलें और बिहार की महिलाओं से माफी मांगें।