लोकसभा चुनाव से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज एक फरवरी गुरुवार को अंतरिम बजट पेश किया. देशवासियों की नजर इस अंतरिम बजट पर थी. लोकसभा चुनाव के पहले पेश किये जा रहे बजट के लोक लुभावना होने की उम्मीद जतायी जा रही थी. सरकार मतदाताओं पर टैक्स का बोझ नहीं डालना चाह रही थी, इसलिए इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं किया गया. भारतीय जनता पार्टी के नेता आम बजट को लेकर उत्साहित हैं।
जीविका दीदियों को लखपति बनाने का लक्ष्य
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बजट को दूरगामी प्रभाव वाला बताया है. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि आयुष्मान भारत के तहत 6 करोड़ लोग लाभ ले चुके हैं. सोलर पैनल के जरिए लोगों को बिजली मुफ्त देने की योजना है. इसके अलावा 3 करोड़ जीविका दीदियों को लखपति बनाने का लक्ष्य प्रधानमंत्री ने रखा है।
बिहार के विकास में महत्वपूर्ण होगा बजट
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार ने टैक्स में किसी तरह की वृद्धि नहीं की है. गांव के विकास पर जोर दिया गया है. सामाजिक न्याय सरकार की प्राथमिकता है. विजय सिन्हा ने उम्मीद जतायी कि इस बजट से बिहार जैसे राज्यों के विकास के लिए अवसर बढ़ेंगे. बजट में गांवों के विकास का संकल्प साफ दिख रहा है. बिहार के विकास में यह बजट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
आम लोगों के उम्मीद पर खड़ा उतरा बजट
पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार आम लोगों के उम्मीद पर खरी उतरी है. सोलर प्लेट के माध्यम से लोगों के लिए 300 यूनिट तक बिजली फ्री की गयी है. रोजगार के लिए ऋण का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि 34 लाख करोड़ रुपया जनधन खाते के जरिए देश के गरीबों तक पहुंचा।