BJP नेता गीता कुमारी पर लाखों की ज्वेलरी चोरी करने का लगा बड़ा आरोप, थाने में मामला दर्ज, अब…?

GridArt 20230620 134458611

पटना: बिहार के पूर्व मंत्री स्व. रमई राम की पुत्री पूर्व एमएलसी सह भाजपा नेता डॉ गीता कुमारी पर मिठनपुरा थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूर्व एमएलसी के अलावा उनके पति विजय कुमार और पुत्र अमर ज्योति रंजन को संदिग्ध आरोपित बनाया गया है. यह प्राथमिकी पूर्व मंत्री रमई राम के छोटे दामाद पटना जिले के बेउर थाना के अनीसाबाद बेउर मोड़ निवासी अवध किशोर आनंद ने दर्ज करायी है।

इन आरोपितों पर कीमती जमीनों के कागजात, अलग- अलग छह बैंकों के हस्ताक्षरित चेक बुक, एलआइसी के बांड, सोने के सिक्के, 17 लाख रुपये के सोने व चांदी जेवरात और रमई राम का मृत्यु प्रमाणपत्र चोरी करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

एफआइआर में अवध किशोर आनंद ने पुलिस को बताया है कि 14 जून को पूर्व मंत्री स्वर्गीय रमई राम के प्रथम पुण्यतिथि कार्यक्रम में पटना से सपरिवार मालीघाट आये तो चोरी की जानकारी हुई. साथ में उनका पुत्र डॉ. रत्नेश कुमार आनंद भी था. तबीयत खराब रहने के कारण डॉ. रत्नेश कुछ दिनों से पटना में रह रहे थे. जब हम फ्लैट में गये तो मेरे पुत्र के रूम का दरवाजा खुला था. कमरे से कीमती सामान गायब था।

केयर टेकर मुशहरी थाना के बुधनगरा निवासी रामचंद्र ने बताया कि पूर्व एमएलसी व अन्य आरोपितों ने उससे चाबी की मांग की थी. उसने चाबी नहीं दी तो आरोपितों ने ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया. एफआइआर में यह आरोप भी लगाया है कि पूर्व मंत्री के राजनीतिक वारिस के चलते सभी आरोपित हमेशा डॉ. रत्नेश कुमार आनंद को डराते, धमकाते और हत्या करने की धमकी भी देते रहे हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts