छपरा: सारण में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिले के बनियापुर उत्तरी मंडल के लगातार दो बार मंडल उपाध्यक्ष के पद पर रहे मनोज ठाकुर की हत्या से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि अज्ञात अपराधियों ने उस वक्त इस वारदात को अंजाम दिया, जब मनोज ठाकुर अपने घर के बाहर दालान में सो रहे थे. घात लगाए अपराधियों ने उन पर हमला किया और गोली मार दी. गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उनको आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लेकर भागे लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
मृतक मनोज ठाकुर की उम्र 48 साल बताई जा रही है. वह सहाजित पुर थाना क्षेत्र के सिसई पंचायत के रहने वाले थे. वह बनियापुर उत्तरी मंडल के लगातार दो बार मंडल उपाध्यक्ष रहे थे. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने उनके शव को परिजनों को सौंप दिया है. उधर, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।