Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

BJP नेता ने प्रदर्शनकारी महिलाओं के साथ की बदसलूकी, गला दबाया-साड़ी खींचा और हाथ तक पकड़ लिया, तमाशा देखते रह गई पुलिस

ByLuv Kush

अगस्त 8, 2024
IMG 3294 jpeg

कटिहार में बीजेपी नेता की करतूत सामने आई है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। अब लोग कार्रवाई की मांग कर रहे है। दरअसल भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कटिहार पहुंचे थे उनके साथ आए बीजेपी नेता मनोज चौधरी ने महिला के साथ बदसलूकी की। मंत्री से मिलने पहुंची अनुबंध पर बहाल महिला स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बीजेपी नेता मनोज चौधरी ने धक्का मुक्की की और किसी महिला का गर्दन पकड़कर ढकेल दिया तो किसी का हाथ पकड़कर झटका दिया यहां तक कि महिला का साड़ी तक खिंचा लेकिन वहां खड़ी पुलिस तमाशा देखती रही।

जब अपनी मांग को लेकर महिला एएनएम प्रदर्शन कर रही थी तभी बीजेपी नेता अचानक महिलाओं के बीच में घुस गया और गर्दन दबाकर महिलाओं को ढकेलने लगा। तो किसी का हाथ तक पकड़कर झटका देते हुए वहां से भगाने की कोशिश बीजेपी नेता ने की। भाजपा नेता के इस रवैय्ये से प्रदर्शनकारी काफी गुस्सा हो गये और कार्रवाई की मांग करने लगे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वो अपने हक की मांग करने आए थे लेकिन बीजेपी नेता उसके साथ बदसलूकी करने लगा।

महिलाओं की इज्जत नहीं करने वाले ऐसे नेता पर कार्रवाई की मांग की। भूमि व राजस्व विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल के कटिहार आते ही जमकर हंगामा हुआ। स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध पर बहाल कर्मियों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी संख्या में महिला कर्मी शामिल थी। बीजेपी कार्यकर्ता महिला प्रदर्शनकारियों के बीच घुस गये और उन्हें भगाने लगे। यही नहीं महिलाओं का साड़ी तक खींच डाली। महिला प्रदर्शनकारी को हाथ पकड़कर उनके साथ बदसलूकी की।

यहां तक कि महिला का गला दबाकर धकेल दिया। महिलाओं के साथ बीजेपी नेता बदसलुकी करता रहा और कटिहार की महिला पुलिस मूकदर्शक बन तमाशा देखती रही। मामला नगर भवन का है जहां बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ता बेशर्मी पर उतर गये। इस दौरान महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। प्रदर्शनकारी महिला एएनएम के साथ बदसलूकी करने वाले  बीजेपी नेता मनोज चौधरी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग स्वास्थ्य कर्मी कर रहे हैं।