बिहार के मुंगेर में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना जिले के तारापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवटोलिया धोबई कच्ची कांवरिया पथ की है. अपराधियों ने सोए अवस्था में ही गोली मारकर हत्या कर दी. गनीमत रही कि बगल में सो रहा बेटा सही सलामत है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है।
मुंगेर में बीजेपी नेता की हत्या
मृतक की पहचान भावेश सिंह के पुत्र फंटूश उर्फ बंटी सिंह(35) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक कच्ची कांवरिया पथ पर चाय और नास्ते की अस्थाई दुकान खोले हुए था. यह भी बताया जा रहा है कि फंटूश भाजपा युवा मोर्चा का नगर अध्यक्ष भी था. हत्या के बाद से इलाकों में हड़कंप मच गयी है. परिजनों में कोहराम मच गया है।
कनपटी में गोली मारी
मृतक का ममेरा भाई शंभू कुमार सिंह ने बताया कि रोज की तरह फंटूश अपनी दुकान में सो रहा था. बगल में एक चार साल का बेटा भी सो रहा था. लोगों के अनुसार अपराधियों ने सोमवार की सुबह में उस वक्त घटना को अंजाम दिया है जिस समय थोड़ा अंधेरा ही रहता है. हालांकि उसका चार साल का बेटा सही सलामत है. फंटूश को कनपटी में गोली मारी गयी है।
“कान के नीचे गोली मारी गयी है. यहीं दुकान का संचालन करता था. सुबह में 4 बजे के आसपास की घटना है. सो रहा था इसी दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गयी.” –शंभू कुमार सिंह, मृतक का ममेरा भाई
बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ा था
घटना के बाद सुबह में लोगों की नजर पड़ी तो फंटूश बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था. बगल में उसका बेटा भी सो रहा था. खड़गपुर डीएसपी ने बताया कि हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. साक्ष्य को जमा किया जा रहा है. डीएसपी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा।
“हत्या की सूचना मिली है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं. जल्द ही इसका उद्भेदन कर हत्या करने वाले का पता लगा लिया जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा.” – चंदन कुमार, डीएसपी, हवेली खड़गपुर