Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना में BJP नेता की हत्या, चेन स्नैचिंग का विरोध करने पर बदमाशों ने मारी गोली

GridArt 20240909 094126225 jpg

राजधानी पटना में बीजेपी नेता श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा की हत्या कर दी गई. बेखौफ अपराधियों ने सोमवार सुबह उनको गोली मार दी. घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब बीजेपी नेता पटना सिटी के मंगल तालाब के पास पहुंचे थे. वहां वह रामदेव महतो सामुदायिक भवन के पास घर से ऑटो पकड़ने निकले थे, इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने उनके सोने की चेन छीनने की कोशिश की. श्याम सुंदर ने अपराधियों का विरोध किया तो बदमाशों ने बीजेपी नेता को गोली मार दी।

बीजेपी नेता को सुबह-सुबह मारी गोली: मृतक की पहचान श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा के रूप में हुई है. वह बीजेपी चौक मंडल के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. चौक थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया कि सुबह-सुबह बदमाशों ने उनको गोली मार दी. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है।

https://twitter.com/PatnaPolice24x7/status/1832969869270175880?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1832969869270175880%7Ctwgr%5E238319803971dba44cfd71e5d6a90691ef72f273%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.etvbharat.com%2Fhi%2Fstate%2Fmurder-in-patna-bjp-leader-shyam-sundar-shot-dead-in-patna-bihar-news-brs24090900874

“सुबह लगभग सवा छह बजे सूचना प्राप्त हुई कि नई नई सड़क सिटी पुल रेस्टोरेंट के सामने एक व्यक्ति, जिसका नाम मुन्ना शर्मा है, जिन्हें अपराधियों ने गोली मार दी है. परिजन उनके अस्पताल लेकर गए, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.”- शशि कुमार राणा, एसएचओ, चौक थाना, पटना