बड़ी खबर भारतीय जनता पार्टी(BJP)से हैं..पार्टी के बिहार इकाई के प्रवक्ता सह प्रदेश इकाई सदस्य विनोद कुमार शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और इस्तीफे की वजह मणिपुर की घटना को बताया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज इस्तीफे में बिहार के प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा ने लिखा है कि मणिपुर की घटना पर पार्टी कै रवैया चिंताजनक है.मणिपुर में महिलाओं को नग्न करके घुमाने की घटना से विश्व भर में भारत का चेहरा शर्मसार हुआ है और हैरत की बात है कि 80 दिनो तक आरोपियों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने मणिपुर के सीएम के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई भी नहीं की।
विनोद शर्मा ने आगे लिखा हा कि राष्ट्र प्रेम,बेटी बचाओ और भारतीय सनातन संस्कृति का झांसा देने वाली भाजपा में कार्य कर मैं खुद को कलंकित महसूस कर रहा हूं.अगर प्रधानमंत्रीजी में थोड़ी से भी इंसानियत होती तो मणिपुर के मुख्यमंत्री विरेन्द्र सिंह को बर्खास्त कर देते या खुद इस्तीफा देते,पर इस मुद्दे पर पार्टी और केन्द्र सरकार का रवैया ठीक नहीं है.इसलिए पार्टी से मेरा तत्काल इस्तीफा स्वीकर करें।
बतातें चले कि मणिपुर की घटना को पूरे देश में बवाल मचा हुआ है.विपक्षी दले संसद के मानसून सत्र को चलने नहीं दे रहें हैं और इस मुद्दे पर पीएम से संसद मे बयान की मांग कर रहें हैं.इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस समेत विपक्ष की कई दलों ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है।