राजधानी पटना में बीजेपी नेता अजय शाह की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना 13 अगस्त मंगलवार रात की है। जानकारी के अनुसार आलमगंज थाना क्षेत्र के बजंरगपुरी नहर के पास रात करीब 10 बजे इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। हालांकि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
सूचना के बाद मौके पर पटना सिटी एएसपी पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिटी एएसपी शरथ आरएस ने बताया एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। इस संबंध में परिजनों का बयान भी लिया जा रहा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार दो बदमाश बीजेपी नेता के डेयरी बूथ पर पहुंचे और कहासुनी के बाद उन्होंने फायरिंग कर दी।
परिजन हाॅस्पिटल लेकर पहुंचे
जानकारी के अनुसार गोली लगने के बाद अजय शाह जख्मी होकर जमीन पर गिर गए। परिजन उन्हें लेकर हाॅस्पिटल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा है। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
पूछताछ कर रही पुलिस
मामले में पुलिस बीजेपी नेता के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए। दोनों की बीजेपी नेता किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इस दौरान बदमाशों ने बंदूक निकाली और बीजेपी नेता का शरीर गोलियों से छलनी कर दिया।