बीजेपी के नेताओं की ओर से बार-बार बयान आ रहा है कि तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया जाना है. जेडीयू के अंदर घमासान मचा हुआ है. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हाने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जेडीयू के अंदर क्या कुछ चल रहा यह है यह जेडीयू का अंदरूनी मामला है. राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह हटेंगे इन सब से हम लोगों को मतलब नहीं. लालू यादव जेडीयू को तोड़ देंगे. जेडीयू टूटेगा. लालू अपने बेटे तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएंगे।
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हैं. यह बात हमारे बड़े नेता कई बार बोल चुके हैं. शीर्ष नेतृत्व कई बार कह चुका है. नीतीश एनडीए में आने वाले हैं इसको लेकर आलाकमान ने हमलोगों से कोई बातचीत भी नहीं की है, ना इसको लेकर कोई बैठक हुई है. नीतीश एनडीए में आ रहे हैं यह काल्पनिक सवाल है।
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि 2020 में जनादेश बीजेपी को मिला था. चोर दरवाजे से बड़े भाई और छोटे भाई ने सरकार बनाई. लालू नीतीश दोनों ठग हैं।