पटना: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा. प्रश्नकाल के दौरान BJP विधायकों का हंगामा दिखने को मिला. BJP विधायकों ने बेल में आकर हंगामा किया और कुर्सी भी उछाली गई. जिसके बाद सदन में मार्शल को बुलाया गया. फिर बीजेपी विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया और स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. स्पीकर ने विपक्ष के आचरण को अशोभनीय बताया है. बीजेपी लगातार लैंड फॉर जॉब्स मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग कर रही है।
विधानसभा में आज शिक्षा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, साइंस टेक्नोलॉजी विभाग और कला संस्कृति एवं युवा विभाग से संबंधित प्रश्न सदन में लाए जाएंगे. अगर सदन की कार्यवाही चली तब सरकार की तरफ से संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर देंगे।
मानसून सत्र के पहले दिन बीजेपी के तरफ से जहां सदन के बाहर और सदन के अंदर तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा किया गया और तेवर साफ कर दिया कि आने वाले चार दिनों में भी यह प्रमुख मुद्दा होने वाला है।