प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में जा रहे भाजपा नेताओं की कार हादसे का शिकार, 6 घायल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आएंगे और लगभग 7,600 करोड़ रुपये की लागत वाली दस परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इस बीच पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे मनेंद्रगढ़ के भाजपा नेताओं की कार दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में कार में सवार 6 भाजपा नेता घायल हुए हैं।
अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार
बताया जा रहा है कि मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले के नेता आज होने वाले भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार से जा रहे थे। करीब दोपहर 2 बजे पेंड्रा क्षेत्र के करिआम के पास अचानक टायर फट जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस दौरान गाड़ी में सवार सभी 6 लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। दुर्घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
ये भाजपा नेता हुए घायल- रवि सिंह, किशन सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, राम केसरवानी, दिलीप सिंह और मिक्कू।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल में कांग्रेस शासित राज्य में उनकी यह पहली यात्रा है। राज्य में इस वर्ष के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। राज्य के भाजपा नेताओं का मानना है कि मोदी की इस यात्रा से पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.