बिहार के बेतिया में भाजपा नेता और प्रॉपर्टी डीलर के भतीजे का अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया है. बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चरगाहा निवासी भाजपा नेता धर्मेंद्र राय के 14 वर्षीय भतीजे आदित्य राज, पिता वीरेंद्र राय कोचिंग जा रहा था. तभी बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण की घटना को अंजाम दिया. किडनैपिंग की सूचना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
बीजेपी नेता के भतीजे का अपहरण: घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चरंगाहा मिश्रा टोला की है. जहां भाजपा नेता और प्रॉपर्टी डीलर धर्मेंद्र राय के भतीजा आदित्य राज का अपहरण हुआ है. आदित्य राज रामकृष्ण विद्यालय में नौवीं क्लास का छात्र है. जो सुबह अपने चचेरे भाई के साथ साइकिल से कोचिंग जा रहा था. तभी रास्ते में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने 14 वर्षीय छात्र आदित्य का अपहरण कर फरार हो गए।
कोचिंग जाने के दौरान हुई घटनाः वहीं घटना के संबंध में चाचा धर्मेंद्र राय का कहना है कि उनका बेटा और भतीजा आदित्य दोनों कोचिंग जा रहे थे. तभी आदित्य ने कहा कि उसे टॉयलेट लगा है, तुम आगे बढ़ो. मैं आता हूं. थोड़ी देर आदित्य का चचेरा भाई आगे जाकर रुक गया. फिर थोड़ी देर बाद पीछे आकर देखा तो उसके चचरे भाई आदित्य की साइकिल गिरी हुआ है, उसकी साइकिल पर उसका बैग है और आदित्य वहां से गायब है।
“मेरे भतीजे का अपहरण कर लिया गया है, वो मेरे बेटे के साथ कोचिंग पढ़ने गया था. उसी दौरान रास्ते में ये घटना हुई है. घटनास्थल पर उसकी साइकिल और बैग गिरा हुआ मिला है”- धर्मेंद्र राय, भाजपा नेता
मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही हैं. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना से इलाके में भय और दहशत का माहौल है. बेतिया एसपी अमरकेश डी ने बताया कि लड़का लापता हुआ है. पुलिस इसकी जांच के कर रही है. उसका कोई अपहरण नहीं हुआ है. पुलिस वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
“लड़का लापता है, अपहरण नहीं हुआ है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि लड़का अपने भाई से टॉयलेट का बहाना किया था. वह वहां पर टॉयलेट भी नहीं किया और फिर वह अचानक आगे बढ़ गया. ऐसे में हर बिंदु पर जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस लड़के का पता लगाने में जुटी है”- अमरकेश डी, एसपी, बेतिया