15 साल छोटे सिपाही संग भागी BJP नेता की पत्नी, पति बोला- 2 करोड़ के गहने, 4 लाख कैश ले गई…

GridArt 20240924 155254510

उत्तर प्रदेश के भदोही में भाजपा की एक महिला नेता अपने ही घर में किराए पर रहने वाले सिपाही के साथ फरार हो गई हैं। महिला नेता के दो बच्चे भी हैं। इनमें एक बीस साल की बेटी है, जबकि दूसरा सात साल का बेटा है। महिला नेता के पति भी भाजपा के नेता हैं। भाजपा नेता पति ने पत्नी पर आरोप लगाया है कि घर से ढाई करोड़ के जेवर और नगदी लेकर उनकी पत्नी सिपाही के साथ फरार हुई है। पति ने सिपाही पर पत्नी को फंसाने का आरोप लगाया है।

पति का आरोप है कि पत्नी की उम्र 45 साल है, जबकि सिपाही 30 साल का है। भाजपा नेता पति का कहना है कि दोनों का कोई मेल नहीं है, सिपाही केवल पैसों के लिए पत्नी को लेकर भागा है। उसकी हत्या भी कर सकता है। पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में भाजपा नेता ने कहा है कि एक साल पहले गोंडा निवासी सिपाही विनय तिवारी उर्फ राज तिवारी उनके घर में किराए पर रहता था। इसी दौरान सिपाही ने महिला नेता को अपने जाल में फंसा लिया। पति का आरोप है कि कुछ गलत तस्वीरें और फोटो खींचकर सिपाही महिला नेता को ब्लैकमेल करने लगा। साथ ही धमकी दी कि अगर मुंह खोला तो तुम सबको फंसा देंगे।

भाजपा नेता को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने किराएदार सिपाही को अपने घर से निकाल दिया। हालांकि पत्नी नहीं मानी, बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।

‘अपने साथ सात साल के बच्चे को भी ले गई पत्नी’

पति ने कहा कि घर से निकाले जाने के बाद सिपाही रंजिश रखने लगा और षडयंत्र करने लगा। इसी रंजिश में उसने 28 अगस्त को महिला नेता को बहकाया और वह उसके साथ चली गई। शिकायत के मुताबिक उस समय घर में कोई नहीं था, इसका फायदा उठाते हुए महिला घर से जाते समय दो करोड़ का जेवर और घर में रखे हुए चार लाख रुपये नगद के साथ अन्य सामान भी गाड़ी में लादकर ले गई। पति का कहना है कि पत्नी अपने साथ सात के बच्चे को भी ले गई।

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में कुछ स्थानीय लोग भी मिले हुए हैं। इससे पहले भी सिपाही विनय तिवारी को घर पर किराएदार के तौर पर रहते हुए भी कई बार गलत काम करते हुए पकड़ा गया था। पति ने कहा है कि इस सबकी सूचना पुलिस को दी गई थी, थाने की मदद से सिपाही को मकान से बाहर निकाला गया था।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.