नवरात्रि में लोगों को रामायण और तलवार बांट रहे BJP विधायक

IMG 4884 jpegIMG 4884 jpeg

बीजेपी के नेता धर्म से जुड़े बयान देकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। मौका नवरात्रि का हो आर धर्म की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। सीतामढ़ी बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार ने शहर के पूजा पंडालों में लोगों के बीच तलवार और रामायण बांटा। उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए दोनों को जरूरी बताया है।

दरअसल, सीतामढ़ी में नवरात्रि शुरू होने के साथ ही नगर विधायक मिथिलेश कुमार ने दुर्गा पूजा पंडालों में घूम-घूम कर शस्त्र और शास्त्र बांटा। एक हाथ में तलवार और दूसरे हाथ में रामायण लेकर विधायक मिथिलेश कुमार पुनौरा धाम पहुंचे, जहां मंदिर परिसर में बने पूजा पंडाल में पुजारी को सौंपा।

विधायक मिथिलेश कुमार ने बताया कि शहर के सभी पूजा पंडालों में वह तलवार और रामायण बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र और शास्त्र दोनों जरूरी है। उन्होंने पूजा समितियां में रामायण देने के बाद उनसे आग्रह किया है कि प्रतिदिन रामायण का पाठ करें और नई पीढ़ी युवाओं को भी शिक्षा दें।

Related Post
Recent Posts
whatsapp