भाजपा विधायक ने विधानसभा में नीतीश के खास मंत्री को घेरा, विपक्ष को भी मिला मौका, क्या था मामला…

IMG 1574IMG 1574

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. सूबे के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी बजट पेश करेंगे. विधानसभा के सत्र की शुरूआत होते ही माले विधायक खड़े हो गए. इस पर स्पीकर ने कहा कि आप समय पर अपनी बात कहिएगा. प्रश्नकाल के दौरान  बीजेपी विधायक पवन जयसवाल ने कोविड काल में कोरोना से सरकारी कर्मियों की  मौत के बाद परिजनों को पेंशन से जुड़े सवाल को उठाया। भाजपा विधायक के सवाल का जवाब प्रभारी मंत्री विजय चौधरी ने दिया. मंत्री ने कहा कि कोई अपने घर में संक्रमित हो गए, उके लिए यह योजना नहीं था. सरकारी कार्य के दौरान जो सरकारी कर्मी संक्रमित हुए, उनके लिए यह योजना लागू हुई थी.

मंत्री विजय चौधरी के जवाब पर भाजपा विधायक पवन जायसवाल खुश नहीं हुए। उन्होंने कहा कि 59 सरकारी कर्मियों की जो सूची प्राप्त हुई, इनके परिजनों को कब तक पारिवारिक पेंशन देने का काम होगा. इस पर मंत्री ने कहा कि 59 मामले ही संबंधित विभागों से मिले हैं. इनमें से 57 की स्वीकृति दी जा चुकी है. 2 मामले में सत्यापित किया जाना है. जब मामला ही इतना है, तो आपके संज्ञान में कोई मामला है तो आप उन्हें दे दीजिए. इस पर पवन जायसवाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से ही सूची नहीं भेजी गई है. इस विभाग के कर्मी ज्यादा मरे, वो विभाग क्यों नहीं सूची देगा.

बजट सत्र में शामिल होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विधानसभा पहुंचे. विधानसभा के गेट पर सीएम नीतीश ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया . इसके बाद वह अंदर चले गए। इससे पहले बजट को लेकर पत्रकारों ने सीएम से पूछा.. सर आज बजट है, इसपर सीएम नीतीश ने कहा कि हां वह तो हइए है,  सब ठीक है। इतना कहने के बाद सीएम वहां से विधानसभा की तरफ चले गए.

whatsapp