भाजपा सांसद ने किया दावा, गोहत्या के श्राप के कारण संजय-इंदिरा गांधी की मौत हुई
राम मंदिर को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराने के कारण कांग्रेस भाजपा के निशाने पर आ गई है। इस बीच एक भाजपा सांसद ने बड़ा दावा किया है। भाजपा सांसद का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और संजय गांधी को गोहत्याओं का श्राप मिला था। भाजपा सांसद के दावों पर कांग्रेस के कद्दावर नेता ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भाजपा सांसद पर हमला किया है।
इंदिरा-संजय को लेकर की टिप्पणी
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनंतकुमार हेगड़े ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता संजय गांधी को गोहत्या का श्राप मिला था। इस वजह से गोपाष्टमी वाले दिन इंदिरा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह श्राप का परिणाम है। शनिवार को कुमता शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए हेगड़े ने कहा कि इंदिरा गांधी जब प्रधानमंत्री थीं तो उस वक्त गोहत्या पर प्रतिबंध को लेकर बड़ा आंदोलन हुआ था। आंदोलन के दौरान दर्जनों संतों की मौत हो गई थी। गांधी की उपस्थिति में सैकड़ों गायों का वध किया गया। इस वक्त, महान तपस्वी करपात्री महाराज ने इंदिरा गांधी को श्राप दिया था। उन्होंने श्राप दिया कि गोपाष्टमी के दिन ही तुम्हारा वंश नष्ट हो जाएगा और गोपाष्टमी के दिन ही एक विमान दुर्घटना में संजय गांधी की मृत्यु हो गई और गोपाष्टमी के दिन ही इंदिरा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मस्जिदों के बारे में कही यह बात
इसके अलावा, भाजपा सांसद ने कई मस्जिदों के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि जैसे बाबरी मस्जिद ढहाया गया वैसे ही भटकल की मस्जिद का भी वैसा ही हश्र हो होगा। जैसे बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किया गया, ठीक वैसे ही भटकल की मस्जिद ध्वस्त होगी। यह निर्णय पूरे हिंदू समाज का है। यह अनंतकुमार हेगड़े का निर्णय नहीं है। सिरासी के सीपी बाजार में भी एक मस्जिद भी है। यहां पहले विजया विट्ठल मंदिर था।
सिद्धारमैया ने साधा निशाना
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.