Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

करवा चौथ पर चर्चा में राजस्थान के भाजपा सांसद, एक साथ दो पत्नियां करेंगी अपने ‘चांद’ का दीदार

BySumit ZaaDav

नवम्बर 1, 2023
GridArt 20231101 161817703

देशभर में आज करवा चौथ का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस दिन विवाहित महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखती है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव का शोर है। इस बीच एक नेता ऐसे भी है जिनके लिए एक नहीं बल्कि 2 पत्नी यह उपवास रखती हैं।

उदयपुर सीट से सांसद हैं अर्जुनलाल

राजस्थान की उदयपुर लोकसभा सीट से सांसद अर्जुन लाल मीणा लगातार 2 बार से सांसद हैं। इससे पहले वह उदयपुर से विधायक भी रह चुके हैं। सांसद अर्जुन लाल की दो पत्नियां हैं। एक का नाम मीनाक्षी और दूसरी का नाम राजकुमारी है। हालांकि दोनों आपस में बहनें हैं। सांसद को दोनों पत्नियों से एक-एक संतान है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पुरानी फोटो

सांसद की पहली पत्नी राजकुमारी राजनीति में सक्रिय नहीं है। बल्कि वह एक सरकारी टीचर है। जबकि दूसरी पत्नी गैस एजेंसी की मालकिन है। करवा चौथ के दिन सोशल मीडिया पर उनके फोटो ज्यादा वायरल होते हैं। आज दोनों पत्नियां शाम को सांसद के साथ करवा चौथ का त्योहार मनाएगी। वहीं सांसद अर्जुन लाल भी मेवाड़ की पारंपरिक टोपी पहन कर ऐसे ही क्षेत्रीय कार्यक्रमों में नजर आते हैं। बता दें कि पिछले करवा चौथ पर भी अर्जुनलाल मीणा की ऐसी ही फोटो वायरल हुई थी। जिसमें दोनों पत्नियां उनका दीदार करती नजर आ रही हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *