बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधानसभा में महिलाओं को लेकर दिए बयान के बाद चौतरफा घिर गए हैं. एक ओर महिला आयोग ने उनके बयान की आलोचना की और स्पीकर से उनपर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी भी लगातार उनको निशाना बना रही है. इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. दुबे ने बुधवार (8 नवंबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “महागुरु नीतिशानंद महाराज का ‘पॉर्न स्टोरी टेलिंग’ अवश्य सुने और जनसंख्या नियंत्रण करें. निशिकांत दुबे ने इंडिया गठबंधन को घेरा बीजेपी नेता ने एक अन्य पोस्ट में इंडिया गठबंधन को घेरते हुए कहा, “देखिए यह है INDI गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के सपने देखने वाले प्रत्याशी नीतीश कुमार. पागल भी शरमा जाए? महिलाओं के लिए इतना घटिया विचार, शब्दों की कोई मर्यादा नहीं.” इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार का वीडियो भी शेयर किया है. ओवैसी ने की नीतीश की आलोचना बीजेपी के अलावा AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी नीतीश के बयान की निंदा की और कहा कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा में जो भाषा इस्तेमाल की वह अभद्र थी. उन्हें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वह एक प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. नीतीश कुमार ने क्या कहा था? गौरतलब है बिहार के मुख्यमंत्री ने मंगलवार (7 नवंबर) को बिहार में जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिलाओं के बीच शिक्षा के महत्व पर बोलते हुए बताया था कि कैसे एक महिला संबंध बनाने के दौरान अपने पति को रोक सकती है. नीतीश कुमार ने कहा, “पति के कृत्यों के कारण अधिक बच्चे पैदा हुए. हालांकि, शिक्षित महिला जानती है कि उसे पुरुषों को कैसे रोकना है. यही कारण है कि अब राज्य की जनसंख्या में कमी आ रही है.” सीएम नीतीश कुमार ने मांगी माफी हालांकि, नीतिश कुमार ने बुधवार (8 नवंबर) को विधानसभा में अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है. उन्होंने कहा, ”मैं माफी मांगता हूं और अपने शब्द वापस लेता हूं.” हालांकि, बीजेपी उनकी माफी से संतुष्ट नहीं है और उनसे इस्तीफा मांग रही है. Click to share on Twitter (Opens in new window)Click to share on Facebook (Opens in new window)Click to print (Opens in new window)Click to email a link to a friend (Opens in new window)Click to share on Telegram (Opens in new window)Click to share on WhatsApp (Opens in new window) Related Post navigation नाथनगर सार्वजनिक पूजा समारोह समिति के बैनर तले सदर एसडीएम की अध्यक्षता में पूजा समिति की हुई बैठक नीतीश कुमार के बयान के विरोध में आंदोलन का एलान, भड़कीं BJP की महिला MLA-MLC कहा- ”पागल मुख्यमंत्री”