पटना: बड़ी खबर भारतीय जनता पार्टी BJP के राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दुबे से जूड़ी लेकर है..सांसद की गाड़ी कंटनेर से टकरा गयी है जिसमें सांसद और उनकी गाड़ी के ड्राइवर समेत की लोग घायल हो गए हैं.इन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सांसद की गाड़ी गांधी सेतू के गाय घाट के पास कंटेनर से टकरा गई.सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.वहीं सांसद समेत अन्य घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.सांसद के गाड़ी की दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि जिले के एसएसपी राजीव मिश्रा ने भी की है।
वहीं पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि, सांसद की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है, इसकी जांच की जा रही है फिलहाल राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.हालांकि अभी उनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।