भाजपा ओबीसी मोर्चा ने सामाजिक सम्मेलन में केंद्र की योजनाओं की दी जानकारी

PhotoCollage 20240314 174946240PhotoCollage 20240314 174946240

भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष बलराम मंडल के निर्देशानुसार गुरुवार को चंपानगर मंडल के विषहरी मंदिर मे ओबीसी सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता दरभंगा विधायक संजय सरावागी ने ओबीसी उत्थान के लिए केंद्र द्वारा जारी योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा अमरदीप साह के नेतृत्व मे कार्यक्रम आयोजित की गयी.कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमरदीप साह ने स्वागत भाषण करते हुए विषय प्रवेश कराया.

दरभंगा विधायक संजय सरावागी ने बताया कि कार्यक्रम में केंद्र की पीएम आवास योजना, उज्जवला योजना, लखपति दीदी योजना, ड्रोन योजना, पीएम जनधन योजना, विश्वकर्मा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भाजपा कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचा रहे है। भाजपा कार्यकर्ता द्वारा इन योजनाओं के लाभांवितों से संवाद किया जा रहा है, वहीं वंचितों को इसका लाभ दिलाने के लिए लगातार सतत प्रयास किए जा रहे है।

भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की दस वर्षों के कार्यकाल में नरेंद्र मोदी सरकार के समर्थन से पिछड़ा वर्ग को सामाजिक और आर्थिक विकास में निरंतर बढ़ावा मिला है प्रधानमंत्री बनते ही वर्षों से कांग्रेसी उपेक्षा के शिकार ओबीसी समाज के मान सम्मान और समग्र उत्थान का जो संकल्प मोदी जी ने लिया था वह अब जमीन पर दिखाई दे रहा है. पिछड़ों के सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्ध है केंद्र की मोदी सरकार।

प्रीति शेखर ने कहा की नरेंद्र मोदी की सरकार 2018 में पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया इसके लिए संविधान में 123 वां संशोधन कर एक नया अनुच्छेद 338 बी जोड़ा गया जिससे आयोग को सिविल कोर्ट के समान अधिकार प्राप्त हुआ.

ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष अमरदीप साह ने कहा की समाज के अंतिम पायदान पर खड़े पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को सशक्त बनाने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत 13000 करोड़ रुपये बजट के साथ शुरू की गई इससे नाई , बढ़ई, लोहार, सुनार, कुम्हार, धोबी, मोची ,राजमिस्त्री आदि आत्मनिर्भर होकर सशक्त होंगे।

इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी योगेंद्र सिंह,सोनी साह,अनूप लाल शाह, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, निरंजन चंद्रवंशी, आशीष सिंह,विनोद मंडल,रंजीत गुप्ता रामदेव शाह,अरुण शाह,सुधीर शाह,रेखा साह,विशाल, सुभाष ठाकुर, सुशील कुमार, अमित,हेमंत,सुजल, संजीव गुप्ता,प्रकाश मंडल, अर्चना देवी,कुसुम देवी,उर्मिला देवी, पिंकी देवी आदि उपस्थित रहे.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
whatsapp