भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा छठ पर्व में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पटना मेयर सीता साहू, पूर्व सांसद राम कृपाल यादव ने उनका स्वागत किया। इस दौरान जेपी नड्डा ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया। बता दें कि जेपी नड्डा सीएम नीतीश संग नाव पर सवार होकर गंगा घाट में अर्घ्य देने वाले श्रद्धालुओं का दर्शन करेंगे
पटना में ही हुआ जेपी नड्डा का जन्म
विजय सिन्हा ने कहा कि जेपी नड्डा का बिहार से खास रिश्ता है. उनका जन्म 2 दिसंबर 1960 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. उन्होंने पटना से ही पढ़ाई की थी. ऐसे में बिहार की लोक संस्कृति से वे भलीभांति परिचित हैं. छठ को लेकर नड्डा का विशेष लगाव रहा है. वे बिहार की धरती-माटी से जुड़े रहे हैं. ऐसे में उनका बिहार आना बिहार वासियों के लिए गर्व का विषय है. विधानसभा चुनाव की व्यस्तता के बाद भी जेपी नड्डा लोक आस्था के महापर्व पर बिहार आ रहे हैं.
दरअसल, पटना में पैदा हुए जेपी नड्डा के पिता भी यहीं के थे. जेपी नड्डा की पढ़ाई पटना स्थित संत जेवियर्स स्कूल से हुई. बाद में आगे की पढाई भी उन्होंने पटना से की. वहीं बचपन के दिनों में नड्डा ने दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया जूनियर स्विमिंग चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व किया था. जेपी नड्डा की शादी मल्लिका नद्दा से 11 दिसंबर 1991 में हुई थी. उनके दो बच्चे हैं. हालाँकि युवावस्था में वे बिहार से बाहर गये और अपने निजी-सार्वजनिक जीवन को लेकर अधिकांश समय हिमाचल प्रदेश एवं दिल्ली में सक्रिय हो गये. बावजूद इसके जेपी नड्डा का बिहार से जुडाव बना रहा.