भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 24 जून को होने वाला बिहार दौरा रद हो गया है। नड्डा लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत झंझारपुर आने वाले थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर पार्टी की ओर से चलाए जा रहे महाजनसंपर्क अभियान के तहत झंझारपुर में उनकी सभा होनी थी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बुधवार को जेपी नड्डा का दौरा रद होने की जानकारी दी। जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के मौके पर केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने वाले थे। भाजपा की ओर से झंझारपुर के कर्पूरी स्टेडियम से एक तरह से मिथिलांचल में चुनावी अभियान का श्रीगणेश करने की तैयारी थी।
कार्यक्रम की सफलता को लेकर भाजपा नेताओं ने जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी थी। प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी झंझारपुर जाकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी। स्थानीय भाजपा विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा लगातार झंझारपुर में कैंप कर रहे थे।
पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा नेताओं के साथ लगातार बैठक कर जेपी नड्डा के कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जुटाने की रणनीति बनाने में लगे थे। माना जा रहा था कि झंझारपुर की सभा से जेपी नड्डा 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक का जवाब देंगे। हालांकि, जेपी नड्डा का दौरा रद होने से पार्टी कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई है।