बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी भड़के सदन में सभापति पर… तो एमएलसी नीरज कुमार ने मुख्यमंत्री के सामने खूब किया हंगामा, जानें क्या कहा
पटना: जद(यू) के मुख्य प्रवक्ता और विधानपार्षद नीरज कुमार ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी के बड़बोलेपन के चलते पहली बार सदन में भारतीय जनता पार्टी को शर्मसार होना पड़ा है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सम्राट चौधरी के आपत्तिजनक शब्द के इस्तेमाल को बीजेपी सदस्यों ने भी स्वीकार किया और कहा कि सम्राट चौधरी के मुंह से वो आपत्तिजनक शब्द निकल गया, जो कि बिलकुल गलत है।
नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद वो विनम्रता भूल गए हैं जबकि बीजेपी ने उन्हें इतना बड़ा पद दिया तो उन्हें विनम्र होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पगड़ी लगाकर वो भाषाई मर्यादा भूल गए हैं जबकि उन्हें पगड़ी लगाकर मर्यादा का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी के भाषाई मर्यादा भूलने के चलते बीजेपी को सदन में शर्मसार होना पड़ा है इसलिए बीजेपी आत्ममंथन करे।
दरअसल, विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के सम्राट चौधरी में नोकझोंक हुई. नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी से पूछा कि वे सिर पर पगड़ी क्यों बांधते हैं? इसके बाद सम्राट चौधरी ने जोरदार जवाब देते हुए कहा कि आपको मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए। उन्होंने कहा कि जिस दिन आप मुख्यमंत्री पद छोड़ देंगे, यह पगड़ी भी खुल जाएगा। इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने कहा कि हम आप से आशीर्वाद लेंगे। इन सबके बीच अब जदयू ने सम्राट चौधरी को निशाने पर लिया है और मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सम्राट चौधरी के व्यवहार से सदन में भाजपा शर्मसार हुई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.