हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

manohar lal khattar nayab singh sainimanohar lal khattar nayab singh saini

बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट बुधवार शाम को जारी कर दी. सीएम नायब सैनी लाडवा से चुनाव लड़ेंगे. हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई किरण चौधरी की बेटी को भी टिकट मिला है. श्रुति चौधरी को भी तोशाम विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है. राव इंद्रजीत की बेटी आरती को भी टिकट मिला है. पूर्व गृह मंत्री अनिल विज एक बार फिर से अंबाला कैंट से चुनाव लड़ेंगे.

मुख्यमंत्री नायब सैनी की सीट बदली गई

सीएम नायब सैनी करनाल की बजाय अब लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. तीन मंत्रियों के टिकट काटे गए हैं. बवानी खेड़ा से विशंभर वाल्मीकि, सोहना से संजय सिंह और रनिया से रणजीत चौटाला को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया. पूर्व मंत्री संदीप सिंह का भी पेहवा से टिकट कट गया है. रणजीत चौटाला निर्दलीय चुनाव जीतकर विधायक बने थे.

उन्हें मंत्री भी बनाया गया था. बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे. बीजेपी की टिकट पर हिसार से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन अब उन्हें रनिया से विधानसभा चुनाव की टिकट नहीं दी गई. जेजेपी के तीन मौजूदा विधायकों को बीजेपी ने टिकट दिया है. देवेंद्र बबली टोहाना, रामकुमार गौतम सफीदों. उकलाना से अनूप धानक को टिकट दिया गया है.

मौजूदा नौ विधायकों का टिकट कटा

67 उम्मीदवारों की पहली सूची में मौजूदा नौ विधायकों का टिकट काट दिया है. दो विधायकों की सीट बदली गई है. डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को नलवा की जगह बरवाला तो वहीं कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव को कोसली की जगह रेवाड़ी से टिकट दिया गया है. राज्य मंत्री विशंभर वाल्मीकि का टिकट कट गया है. कपूर वाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया गया है.

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती देंगी मंजू हुड्डा

बीजेपी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के सामने जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा को उतारा है. महम से कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा पर दांव लगाया है. पूर्व सांसद डा. अरविंद शर्मा गोहाना से चुनाव लड़ेंगे. रोहतक शहरी सीट पर बीजेपी ने पहली लिस्ट में उम्मीदवार घोषित नहीं किया. सोनीपत से पूर्व मंत्री कविता जैन का टिकट काटा गया है.

वहीं इंद्री से मौजूदा विधायक पर विश्वास जताकर पूर्व मंत्री करण देव कंबोज का टिकट काटा गया है. कालका से पूर्व विधायक लतिका शर्मा का भी टिकट काटा गया है. मुलाना से पूर्व विधायक संतोष सारवान पर एक बार फिर से पार्टी ने विश्वास जताया है. मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नारायणगढ़ की सीट पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है.

दक्षिण हरियाणा में पटौदी और बावल की सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है. महेंद्रगढ़ सीट पर भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है. महेंद्रगढ़ से रामबिलास शर्मा दावेदार हैं. बावल से मंत्री बनवारी लाल मौजूदा विधायक हैं.

पूर्व विधायक सुखविंदर श्योराण ने छोड़ी बीजेपी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची जारी होते ही पार्टी को बड़ा झटका लगा है. हरियाणा भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर श्योराण ने टिकट न मिलने पर बीजेपी से इस्तीफा दे दिया.

 

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
whatsapp