लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी की पहली सूची में इनमें 195 प्रत्याशियों के नाम हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से ही चुनाव लड़ेगें. वहीं, अमित शाह गुजरात के गांधीनगर सीट से प्रत्याशी होंगे. बीजेपी ने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को टिकट दिया है. लेकिन पार्टी ने कई अहम चेहरों को बेटिकट कर दिया है. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, क्रिकेटर गौतम गंभीर से लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का टिकट कटा है.
बीजेपी प्रत्याशियों की सूची में 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी शामिल हैं. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है.
भाजपा प्रत्याशियों की सूची
वाराणसी नरेंद्र मोदी
अंडमान निकोबार विष्णु पराडे
जोरहाट तपन गोगोई
डिब्रूगढ़ सर्बानंद सोनोवाल
चांदनी चौक प्रवीण खंडेलवाल
उत्तर पूर्वी मनोज तिवारी
नई दिल्ली बांसुरी स्वराज
पश्चिमी दिल्ली कमलजीत सेहरावत
दक्षिण दिल्ली रामवीर सिंह बिधूड़ी
मुरैना शिवमंगल सिंह तोमर
भिंड संध्या राय
ग्वालियर भारत सिंह कुशवाह
गुना ज्योतिरादित्य सिंधिया
सागर लता वानखेड़े
टीकमगढ़ वीरेंद्र खटीक
दमोह राहुल लोधी
खजुराहो वीडी शर्मा
सतना गणेश सिंह
रीवा जनार्दन मिश्रा
सीधी डॉ. राजेश मिश्रा
शहडोल हिमाद्री सिंह
जबलपुर आशीष दुबे
मंडला फग्गन सिंह कुलस्ते
होशंगाबाद दर्शन सिंह चौधरी
विदिशा शिवराज सिंह चौहान
भोपाल आलोक शर्मा
राजगढ़ रोडमल नागर
देवास महेंद्र सिंह सोलंकी
मंदसौर सुधीर गुप्ता
रतलाम अनीता नागर सिंह चौहान
खंडवा ज्ञानेश्वर पाटिल
बैतूल दुर्गादास उइके
BJP के 195 लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी: मीनाक्षी लेखी, गौतम गंभीर, जयंत सिन्हा के टिकट कटे, बिहार से कोई नाम नहीं.
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी की पहली सूची में इनमें 195 प्रत्याशियों के नाम हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से ही चुनाव लड़ेगें. वहीं, अमित शाह गुजरात के गांधीनगर सीट से प्रत्याशी होंगे. बीजेपी ने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को टिकट दिया है.
लेकिन पार्टी ने कई अहम चेहरों को बेटिकट कर दिया है. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, क्रिकेटर गौतम गंभीर से लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का टिकट कटा है.
बीजेपी प्रत्याशियों की सूची में 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी शामिल हैं. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है.