कंगना रनौत को कंट्रोल करे BJP’- सीएम भगवंत मान

IMG 3837 jpeg

मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत के किसान आंदोलन पर दिए गए बयान का हर तरफ विरोध दिखाई दे रहा है. सांसद ने किसान आंदोलन में रेप और मर्डर की बात कही, जिसके बाद से सियासी भूचाल मच गया।

बीजेपी नेतृत्व ने भी कंगना रनौत के बयान से खुद को अलग कर लिया और एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि ये पार्टी के विचार नहीं हैं. अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कंगना रनौत के आपत्तिजनक बयान पर बीजेपी सरकार को घेरा है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि कंगना रनौत अब जनप्रतिनिधि हैं, वो सांसद बन गई हैं।

सांसद बनने के बाद भी वह ऐसे निराधार बयान दे रही हैं. मंडी की जनता ने उन्हें अपनी समस्याएं हल करने के लिए चुना था, लेकिन उस ओर उनका ध्यान नहीं है. कंगना रनौत द्वारा दिए गए ऐसे बयान से अस्थिरता फैल सकती है. जनता के बीच आने के बाद सांसद को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए, जिससे किसी को चोट पहुंचे। पंजाब मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “बीजेपी ने खुद ही कंगना रनौत के इस बयान से पल्ला झाड़ लिया और उन्हें गलत ठहराया।