Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लालू के आरक्षण वाले बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया पलटवार

ByKumar Aditya

सितम्बर 5, 2024
FB IMG 1725518106751 jpg

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के आरक्षण को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है।

बुधवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में जो व्यक्ति दोषी होकर जेल गया हो उसे प्रदेश के विषय में बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि ऐसा इंसान समाज की दशा और दिशा तय करेगा तो समाज कहां जाएगा। उन्हें मालूम होना चाहिए कि बिहार में जातीय गणना हो चुकी है उसी रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण भी दे दिया है।

ये अलग बात है कि मामला कोर्ट में चला गया। तेजस्वी की प्रस्तावित यात्रा पर उन्होंने कहा कि वे यात्रा पर जाएं या सिंगापुर जाएं, कोई फर्क नहीं पड़ता