बीजेपी ने निकाली ‘लव कुश रथ यात्रा’, पहुंचेगी अयोध्या, लालू-नीतीश के निमंत्रण के सवाल पर सम्राट का जवाब
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय से ‘लव कुश रथ यात्रा’ का शुभारंभ किया गया, जिसे प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रेम कुमार, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि लव कुश समाज की ओर से यह लव कुश यात्रा निकाली गई है जो बिहार के सभी जिलों को होते हुए 22 जनवरी तक अयोध्या पहुंचेगी. इसमें सभी वर्ग सभी समाज के श्री राम के भक्त लोग शामिल हैं।
अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरएन सिंह खुद सभी जगह निमंत्रण दे रहे हैं, हमारे पास भी कल आए थे. उन्होंने बताया कि वे महामहिम राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी वह निमंत्रण देने गए हैं. इसके अलावा लालू प्रसाद यादव को भी निमंत्रण दिया गया है. उन्होंने कहा कि अब जाना और यह नहीं जाना तो यह वे लोग जानते हैं।
उन्होंने कहा कि कौन क्या बोल रहा है. यह देखना उचित नहीं है. 1989 से हम लोग पूरा संघ परिवार लगा हुआ था. अब तो भगवान श्री राम स्थापित हो रहे हैं. वहां मस्जिद के अंसारी जी थे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फूल माला से स्वागत किया. अब तो श्री राम प्रवेश करने वाले हैं।
वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग बीजेपी पर सवाल खड़ा करते हैं. लालू प्रसाद कब जेल गए थे? वह 1996 में जेल गए थे. उस वक्त जनता दल की सरकार थी. उस सरकार में वह मौजूद थे तो जब उनकी सरकार ने उन्हें जेल भेजा तो यह तो क्लियर है कि वह भ्रष्टाचारी हैं. उन्होंने कहा कि मैं साफ तौर पर कहता हूं कि आतंक के प्रतीक लालू प्रसाद, भ्रष्टाचार के प्रतीक लालू प्रसाद, बालू माफियाओं के प्रतीक लालू प्रसाद तो इन पर कार्रवाई नहीं होगी तो किस पर कार्रवाई होगी? उन्होंने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार ‘इंडिया’ गठबंधन में दोनों साथ मिलकर चुनाव लड़े मेरा दावा है उनका खाता भी नहीं खुलने दिया जाएगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.