पटना: विपक्षी एकता को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है। एक बार फिर से पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। उन्होने कहा कि विपक्षी एकता नहीं सब कुर्सी का खेल है। देखते हैं कि विपक्षी एकता कितनी मजबूत होगी। आज लालू-नीतीश समेत बाकी लोग कुर्सी के लिए राहुल गांधी की स्तुति कर रहे हैं। कुर्सी के लिए ये लोग कहां तक चले जाते हैं। एक राहुल के सामने झुक रहे हैं। और एक उनकी शादी की बात कर रहे हैं।
रविशंकर ने कहा कि शायद लालू-नीतीश भूल गए कि इमरजेंसी के दौर में जेल गए थे। इंदिरा गांधी की सरकार में कितनी तकलीफें झेली थी। जेपी आंदोलन में सहयोगी थे। लेकिन आज कुर्सी के लिए उसी कांग्रेस के साथ हो गए हैं। और राहुल गांधी की स्तुति कर रहे हैं।
उन्होने कहा कि जब बहुमत की सरकार आती है तो देश कहां चला जाता है। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में अमेरिका भी भारत के साथ साझा रिश्ता बराबरी का कर रहा है।