Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

MP चुनाव में कैंडिडेट उतारे जाने पर BJP ने मुख्यमंत्री पर कसा तंज, मुझे नहीं लगता कि नीतीश कुमार..

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 26, 2023
GridArt 20231026 133855782

बिहार में जब से I.N.D.I.A गठबंधन बना है तब से विपक्षी पार्टी के नेता इस नए गठबंधन को लेकर जमकर हमला करते नजर आ रहे हैं. अब मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में जेडीयू की ओर से पहली सूची जारी करते हुए बताया गया है कि पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाएंगे. इस घोषणा के बाद बीजेपी के नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर और हमलावर हो गए हैं. बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू बयान देते हुए मुख्यमंत्री पर तंज कसा है।

अपने निजी आवास पर बिहार के पूर्व मंत्री सह छातापुर विधानसभा के बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा, “नीतीश कुमार का जो चाल-चलन है, जो उनका चरित्र रहा है मुझे नहीं लगता कि वो किसी भी गठबंधन में एडजस्ट करेंगे. कोई गठबंधन उन पर विश्वास नहीं करता है. भरोसा नहीं करता है. जो उनका काम काज रहा है, चाल चलन रहा है, उसके हिसाब से कोई आज की तारीख में भरोसा करने वाला नहीं है. इसलिए उनका ये हाल है कि कोई गठबंधन उन पर भरोसा नहीं करता और रखने के लिए कोई तैयार नहीं है. अब कोई उनको रखने वाला नहीं है।

बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों ने I.N.D.I.A गठबंधन बनाया है. नीतीश कुमार लगातार शुरू से ही विपक्षी नेताओं को एकजुट करने में लगे थे. विपक्षी एकता की पहली बैठक पटना में हुई थी. अब जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा करने की घोषणा की है उसके बाद से विपक्षी पार्टी के नेताओं का तंज कसने का सिलसिला जारी हो गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *