42 वां स्थपना दिवस के अवसर पर पटना के बीजेपी प्रदेश कार्यालय से प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रभात फेरी यानी शोभा यात्रा की शुरूआत से पहले प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पार्टी कार्यालय में पार्टी का झंडा फहराया और फिर नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ निकल पड़े।
इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता बीजेपी जिंदाबाद का नारा लगाते रहे.यह शोभा यात्राा बीजेपी कार्यालय से इनकम टैक्स चौराहा तक पहुंची और फिर वहां से पार्टी कार्यालय वापस आ गई।
मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी आम आवाम के लिए लगातार काम कर रही है.और देश की जनता ने अपने आशीर्वाद से इस पार्टी कोे विश्व की नंबर वन पार्टी बनाया है।देश के अधिकांश राज्यों में बीजेपी सरकार चला रही है और आमलोगों के सेवा मे ंलगी हुई है. इस प्रभात फेरी में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के साथ ही मंत्री नितिन नवीन..जनक राम समेत कई अन्य नेता भी शामिल हुए।