अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद उम्मीदवारों का ऐलान करेगी भाजपा, जानें पार्टी का नया नारा

GridArt 20231222 173237908

लोकसभा चुनाव की आहट शुरू हो गई है. इस बीच हिंदी पट्टी के तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत से उत्साहित बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. आज (शुक्रवार, 22 दिसंबर) ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेताओं को जीत का मंत्र देने वाले हैं.

इस बीच सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले ही बीजेपी अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर देगी. विधानसभा चुनावों की तर्ज पर लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा चुनावों की तारीख के ऐलान से पहले शुरू हो जाएगी. पहली सूची जनवरी के आखिरी हफ्ते में आ सकती है. अगले साल 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बीजेपी लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी.

बता दें कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की घोषणा से पहले उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी थी. पार्टी का मानना है कि इससे उम्मीदवारों को प्रचार का मौका मिलता है. माना जा रहा है कि तीन हिंदी भाषी राज्यों में बीजेपी को इसका फायदा भी मिला था क्योंकि उसकी बड़ी जीत हुई थी.

पार्टी ने गढ़ा नारा

सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपना नारा तैयार कर लिया है. ये नारा है- ”सपने नहीं हक़ीक़त बुनते हैं, इसलिए तो सब मोदी को चुनते हैं.”

बीजेपी नेताओं की बैठक

दिल्ली में आज से बीजेपी पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है. इस बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संबोधित करेंगे. इसमें राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री संगठन मौजूद रहेंगे. बीजेपी के सभी मोर्चों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इस बैठक में शामिल रहेंगे. इस बैठक में कई मुद्दों पर समीक्षा की जाएगी. विकसित भारत संकल्प अभियान और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा प्रमुख मुद्दा है.

बैठक में निर्वाचित प्रतिनिधि प्रशिक्षण, विस्तार योजना, कॉल सेंटर और मोर्चा के गतिविधियों पर भी मंथन होगा. तीन राज्यों में मिली बंपर जीत के उत्साह को पार्टी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों तक बनाए रखना चाहती है. बीजेपी इसके लिए राम मंदिर से जुड़े कार्यक्रमों समेत कई कार्यक्रमों का दौर देश भर में चलाकर कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारे रखना चाहती है.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.