बीजेपी ने वापस ली उम्मीदवारों की लिस्ट, आज ही जारी की थी 44 कैंडिडेट की सूची

20240805272L enMZkxb 1

New Delhi, Aug 5 (ANI): Prime Minister Narendra Modi meets with Cabinet Committee on Security (CCS), Union Ministers S Jaishankar, Amit Shah, Nirmala Sitharaman, Rajnath Singh and others, gets a brief on the situation in Bangladesh, at 7, Lok Kalyan Marg, in New Delhi on Monday. (ANI Photo)

जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार को 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी लेकिन अब खबर बीजेपी ने अपरिहार्य कारणों से उम्मीदवारों की लिस्ट को वापस ले लिया है और नई लिस्ट जारी करने की बात कही है।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने राज्य की 90 में से 44 सीटों के लिए सोमवार की सुबह उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था। प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के कुछ ही घंटों बाद बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि उस लिस्ट का वापस ले लिया गया है। लिस्ट को कुछ और अपडेट के साथ जारी करने की बात कही गई है।

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। 90 सीटों पर सितंबर महीने में तीन चरण में चुनाव होंगे जबकि अक्टूबर महीने में चुनाव के नतीजे आएंगे। राज्य से धारा 370 हटने के बाद पहली बार चुनाव कराए जा रहे हैं। 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग जबकि 4 अक्टूबर को मतगणना कराई जाएगी।

90 में से 44 सीटों के लिए बीजेपी ने 26 अगस्त को बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी की और दो घंटे बाद ही लिस्ट को वापस ले लिया। कहा जा रहा है कि उम्मीदवारों में बदलाव को लेकर बीजेपी ने लिस्ट को वापस ले लिया है। कुच उम्मीदवारों के नाम बदलने के बाद फिर से नए सिरे से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी।

Recent Posts