2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल कहे जा रहे 5 राज्यों को चुनाव में तीन में बीजेपी को जीत मिली. इनमें से एक राज्य राजस्थान भी है, जहां बीजेपी ने कांग्रेस को सत्ता की कुर्सी से हटाकर खुद काबिज हो गई. राजस्थान में न रिवाज बदला और नहीं कांग्रेस में हाथ में राज रहा. इस तरह बीजेपी ने बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाई.
बीजेपी अब विधानसभा चुनाव में मिली जीत को लोकसभा चुनाव में भी दोहराने के लिए तैयारियों में जुट गई है. वहीं कांग्रेस विधानसभा में मिली हार को बदला लोकसभा चुनाव में लेने की रणनीति में जुटी है. हालंकि, कांग्रेस के यह आसान नहीं रहने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि, 2018 के विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद भी 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी. यहां तक कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत भी चुनाव हार गए थे.
इस बीच 2024 के लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही सी वोटर ने जनता के नब्ज को टटोलने की कोशिश की कि आखिर उनके मन में क्या है. इसके लिए सी वोटर ने एक ओपिनयन पोल किया, जिसमें बीजेपी एक बार फिर से सबसे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं कांग्रेस का खाता खुलने का भी अनुमान है. ओपिनयन पोल के मुताबिक बीजेपी को 23-25 और कांग्रेस के 0-2 सीट मिलने का अनुमान है.
राजस्थान में लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं. कांग्रेस को 2014 और 19 के लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली. वहीं बीजेपी ने 2014 में सभी 25 और 19 में 24 सीटों पर जात हासिल की. ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा में मिली जीत से बीजेपी के हौसले बुलंद हैं और पिछले दो चुनावों के कारनामे को दोहराने की कोशिश में है.
राजस्थान में कुल लोकसभा सीट- 25
किसे कितने वोट शेयर?
बीजेपी- 57 फीसदी
कांग्रेस-34 फीसदी
अन्य- 9 फीसदी
किसे कितनी सीट ?
बीजेपी- 23-25
कांग्रेस-0-2
अन्य- 0-0
विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीती हैं 115 सीटें
बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115, कांग्रेस 69, राष्ट्रीय लोक दल 1, बहुजन समाज पार्टी 2, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी 1, भारत आदिवासी पार्टी 3 और निर्दलीय ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है.
(राजनीतिक पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. हर दल अपने अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटा है. चुनाव की तारीखों के एलान में करीब ढाई महीने का वक्त बचा है . ऐसे में सी वोटर ने किया है 2024 का पहला ओपिनियन पोल. सर्वे में सभी 543 लोकसभा सीटों पर 13 हजार 115 लोगों से बात की गई है. सर्वे 15 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)