बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी का आज 72वां जन्मदिन है. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उनको जन्मदिन की बधाई दी. कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे. सभी ने सुशील मोदी को उनके जन्मदिन की बधाइयां दीं।
सुशील मोदी का 72वां जन्मदिन
कार्यकर्ताओं द्वारा सुशील मोदी का जन्मदिन मनाए जाने पर उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. जन्मदिन के अवसर पर संकटमोचक वाले पोस्टर पर सुशील मोदी ने कहा कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता हनुमान है. हम लोग राम के सेवक हैं. ऐसे में जो हनुमान की ताकत है वो लंका रूपी बिहार के महागठबंधन को खत्म करने का काम करेगी।
जो पोस्टर लगाए गए हैं उसमें बीजेपी का हर कार्यकर्ता हनुमान है. हम लोग राम के सेवक हैं. ये जो हनुमान की ताकत है वो लंका रूपी बिहार में जो महागठबंधन का जो राज है, उस राज को खत्म करेंगे. बीजेपी का हर कार्यकर्ता हनुमान है और संकटमोचक है.”-सुशील मोदी, पूर्व डिप्टी सीएम
बीजेपी का हर कार्यकर्ता संकटमोचक
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भाजपा के हर कार्यकर्ता हनुमान है और हर कार्यकर्ता संकटमोचक है. बिहार में लंका रूपी राज चल रहा है और इस राज को खत्म करने की जिम्मेदारी बीजेपी के हर कार्यकर्ता की है. इसलिए भाजपा के सब कार्यकर्ता संकट मोचक हनुमान हैं. जब तक इस लंका रूपी राज को खत्म नहीं कर देंगे तब तक हम दम नहीं लेंगे. इसी संकल्प के साथ आज जन्मदिन हमने मनाया है और कार्यकर्ता ने भी यही संकल्प लेने का काम किया है।