शुक्रवार 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं महाशिवरात्रि को लेकर बिहार सरकार के कृषि व पर्यटन विभाग मंत्री डॉ प्रेम कुमार के भागलपुर आगमन पर नारी सशक्तिकरण के प्रतीक सती बिहुला विषहरी के गाथा पर आधारित सभी चरित्र चित्रण (जो की बिहुला विषहरी गाथा में शामिल है) को लेकर एक संग्रहालय निर्माण की मांग विषहरी पूजा केंद्रीय समिति भागलपुर के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार द्वारा कृषि व पर्यटन विभाग मंत्री डॉ प्रेम कुमार को मांग पत्र भागलपुर परिसदन में सोपा गया.
मांग पत्र में संग्रहालय के साथ-साथ लोहा बस का घर चंपा नगर एवं सती बिहुला की जन्मस्थली उझानी नवगछिया को पर्यटक क्षेत्र घोषित करने की भी मांग की है। जिला अध्यक्ष के द्वारा कहा गया बाबा बूढ़ानाथ मंदिर जो महर्षि मुनि वशिष्ठ के द्वारा बूढ़ानाथ में बाबा बूढ़ानाथ में प्रथम प्राण प्रतिष्ठा की थी आज वह मंदिर सदियों पुराना है मंदिर के जीर्णोद्धार सहित उसे पर्यटक क्षेत्र घोषित करने के भी मांग की है।
मांग पत्र समर्पित करने वालों में जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, विषहरी पूजा केंद्रीय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार समिति के केंद्रीय पूजा समिति के जिला मंत्री सह भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक बाजपेई, रितेश घोष,विनोद मंडल, विनीत भगत सहित अन्य शामिल थे।