दिल्ली के लिए रवाना हुए भाजपा कार्यकर्ता, शहीदों के घर की मिट्टी को अमृत कलश में ले गए
भाजपा की ‘मेरी मिट्टी-मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों के घर के आंगन से ली गई मिट्टी का अमृत कलश रविवार को विशेष ट्रेन से पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुआ। बिहार भाजपा के लगभग 1500 युवा नेता इस कलश को लेकर दिल्ली गए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय समेत पार्टी के वरीय नेताओं की मौजूदगी में इसे रवाना किया।
सम्राट चौधरी ने कहा कि जो काम बिहार सरकार को करना चाहिए था, वह भाजपा कर रही है। सूबे के उत्साहित युवा जिस तरह भगवा मुरेठा (पगड़ी) बांधकर दिल्ली जा रहे हैं, उससे साफ दिखाई दे रहा है कि ये युवा देश को श्रेष्ठ बनाने के प्रति दृढ़ संकल्पित हैं। नित्यानंद राय ने कहा कि जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में कुर्बानी दी होगी उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि देश बंट जाएगा। विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का युवा परिवर्तन के लिए मचल रहा है। प्रदेश कार्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में फिल्म कलाकार पवन सिंह ने राष्ट्रभक्ति गीत सुनाकर युवाओं को उत्साहित किया। समारोह में रीति देवी, पुष्पा राय, विद्या देवी, श्यामला देवी, रीता देवी, इंदु देवी, पूनम देवी, मणिमाला देवी, नीता देवी, समिता देवी, मुन्नी देवी को सम्मानित किया गया। मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, हरि सहनी, रामकृपाल यादव, शाहनवाज हुसैन, नंदकिशोर यादव, जनक राम, सांसद विवेक ठाकुर, जनक सिंह, डॉ. भीम सिंह, मिथिलेश तिवारी उपस्थित थे। पटना जंक्शन पहुंचने से पहले कलश यात्रा शहीद स्मारक के पास पहुंची, जहां पंच प्रण प्रतिज्ञा ली गई।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.