आज भागलपुर स्टेशन एवं सर्किट हॉउस मे भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व मे प्रभारी मंत्री का स्वागत किया गया।
स्वागत करने वालो मे महापौर डॉ बसुंधरा लाल,प्रीति शेखर,राजकुमार सिंह,अभय वर्मन, रोहित पांडेय,उपाध्यक्ष डॉ रोशन सिंह, नितेश सिंह, राजेश टंडन, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,प्रतिक आनंद,रितेश घोष,स्वेता सिंह, प्रणव दास,विनीत भगत, पृत्वी राज,दानिश आदि कार्यकर्ता ने स्वागत किया।