भागलपुर, 06 जनवरी 2025: भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ. अर्जित शाश्वत चौबे के द्वारा भागलपुर विधानसभा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया जा रहा है।
यह समारोह 06 जनवरी 2025 (सोमवार) को दोपहर 3:00 बजे डॉ. अर्जित शाश्वत चौबे के निजी आवास, आदमपुर, भागलपुर में आयोजित होगा। इस आयोजन का उद्देश्य मंडल अध्यक्षों के समर्पण और योगदान को सम्मानित करना है।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी।
डॉ. चौबे ने सभी मंडल अध्यक्षों, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से समारोह में भाग लेकर इसे सफल बनाने की अपील की है।