पालीगंज में BJP का ‘पिछड़ा-अति पिछड़ा महासम्मेलन’, अमित शाह को सुनने के लिए उमड़ी भीड़

GridArt 20240309 155034922

गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर हैं. इसी कड़ी में राजधानी पटना के पालीगंज के कृषि मैदान में बीजेपी की तरफ से इबीसी और ओबीसी वोटरों के लिए जनसभा आयोजित की गई है. वहीं इस जनसभा में लोगों की भीड़ जुटने लगी है, यहां बिहार के विभिन्न जिलों से लोगो भाग लेने आ रहे हैं. दूसरी ओर जनसभा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खुद पटना एसएसपी राजीव मिश्रा और उनकी पूरी टीम लगातार लगी हुई है. भीड़ नियंत्रण के लिए चारों ओर पुलिस की टीम मौजूद है।

जनसभा में पहुंचे वरिष्ठ नेता: वहीं इस जनसभा में अभी बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव, पूर्व उप मुख्यमंत्री रेनू देवी,पूर्व विधायक उषा विद्यार्थी के अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं का हुजूम उमड़ चुका है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह का आगमन अभी दोपहर दो बजे होने जा रहा है. इस मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा के अलावा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे।

16 लाख वोटरों पर होगी नजर: दरअसल बीजेपी कमजोर कड़ी को मजबूत करना चाहती है. 16 लाख वोटर वाले पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर बीजेपी की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में 5 लाख यादव, 4 लाख कुर्मी और 3 लाख भूमिहार जाति की आबादी है. गृह मंत्री अमित शाह पिछड़ा, अति पिछड़ा और भूमिहार जाति के वोट बैंक को एकजुट करने की कोशिश करेंगे।

रामकृपाल यादव ने मारी थी बाजी: इधर अमित शाह पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव अभियान का आगाज कर रहे हैं. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती चुनाव लड़ती हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से रामकृपाल यादव चुनाव लड़ते हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में जीत-हार का अंतर कम था. रामकृपाल यादव 39000 वोटो से चुनाव जीते थे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts