PatnaTrending

नीतीश-तेजस्वी पर BJP का बड़ा हमला, JDU-RJD दफ्तर में शराब-बालू और जमीन माफिया का जमावड़ा, गया में करेंगे सभी का पिंडदान : सम्राट

PATNA: बीजेपी का अंबेडकर समागम कार्यक्रम आज पटना के मिलर हाई स्कूल के ग्राउंड में हुआ। आज पटना में सुबह से ही बूंदाबांदी हो रही थी। दोपहर में अचानक मौसम बदला और तेज बारिश होने लगी लेकिन इसका असर अंबेडकर समागम कार्यक्रम पर नहीं पड़ा। बारिश के बीच लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। किसी ने छाता ओढ़ रखा था तो किसी ने बैनर को ही सिर पर ढक लिया। बारिश होती रही और कार्यक्रम में शामिल नेताओं की बातों को लोग सुनते रहे। लोगों की उपस्थिति को देखकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी दंग रह गये। मंच से उन्होंने कहा कि आज लाखों की संख्या में अंबेडकर वादी पटना में जुटे हैं। अंबेडकर वादी कोई है तो वो भाजपा है दूसरे लोग तो नकली अंबेडकर वादी है।

NewsDeatils48edfb8f9efa4723bf6366855e1b4a8297

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश-तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि जेडीयू और राजद कार्यालय में सिर्फ बालू माफिया-शराब माफिया और जमीन माफिया का ही जमावड़ा है। सम्राट चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 40 की 40 सीट 2024 में जीतने का काम करेंगे। बिहार में बीजेपी सरकार बनी तो बालू माफिया, जमीन माफिया और शराब माफिया नहीं दिखेगा। या तो वो नेपाल भाग जाएगा नहीं तो बीजेपी गया में पिंडदान करने का काम करेगी। बिहार से गुंडाराज, आतंकराज, बालू माफिया, जमीन माफिया और शराब माफिया को खत्म करना बीजेपी का उद्धेश्य है। बिहार में सरकार बनते ही इस मिशन पर काम होगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि जो गरीबों को लूटेगा और जो भ्रष्टाचार करेगा उसको जेल के अंदर बंद करेंगे।

NewsDeatilse900d8bcb0134646bf0a760d5d54a50099

सम्राट चौधरी ने कहा कि देश के 5 राज्यों में जब विधानसभा चुनाव हो रहा था तब विपक्ष के लोग कहते थे कि भाजपा का सूपरा साफ हो जाएगा। आज पांच में से तीन राज्यों में बीजेपी भारी बहुमत से जीती और सरकार बनाई और बोलने वाले के मुंह पर ताला लग गया। उन्होंने कहा कि इस देश में अंबेडकर साहब ने जो सपना देखा था उसे पूरा करने वाला व्यक्ति यदि कोई है तो वो नरेंद्र मोदी हैं। आज की तारीख में दुनिया का सबसे बड़ा ट्रांजेक्शन हम करते हैं जिसको भीम एप कहते हैं वो भी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को समर्पित करने का काम किया गया। अंबेडकर के सपने को साकार करने के लिए पांच-पाच तीर्थस्थल बनाए गये मुंबई से लेकर जिस अंग्रेज ने हम पर हुकुमत किया वहां तक तीर्थ स्थल स्थापित करने का काम पीएम मोदी ने किया है।

NewsDeatilse42315117ae44fd79e2c2eaa18c544b698

इस दौरान सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर भी हमला बोला कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहले राबड़ी देवी को आरक्षण देते हैं.. फिर तेजस्वी और तेजप्रताप को आरक्षण देते हैं और जब हमारे सांसद उनकी बेटी मीसा भारती को चुनाव हरा देते हैं तब आरक्षण देकर उनको भी राज्यसभा भेजने का काम करते हैं। सम्राट ने लालू से पूछा कि क्या यही अंबेडकरवादी है?

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि जबकि बीजेपी ने ऐसा नहीं होता है। कभी नंद किशोर यादव, मंगल पांडेय प्रदेश अध्यक्ष हुआ करते थे आज सम्राट चौधरी अध्यक्ष है कल कोई और होगा। लेकिन राजद और जेडीयू में राजा तय है वही पॉकेट से निकालेंगे कि यह व्यक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष होगा और यह प्रदेश अध्यक्ष होगा। राजद में 1997 में पार्टी बनी तब भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू थे आज 25 साल के बाद भी लालू ही राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। राष्ट्रीय जनता दल में दूसरों के लिए कोई स्थान नहीं है।

जबकि जनसंघ ने गुदरी के लाल कर्पूरी ठाकुर को दो-दो बार बिहार का मुख्यमंत्री बनाया। भाजपा के 39 विधायकों ने लालू को भी सीएम की गद्दी पर बैठाने का काम किया। नीतीश पर चुटकी लेते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि अंबेडकर समागम कार्यक्रम जनता दल यूनाइटेड (JDU) कार्यालय के बगल में आकर किये हैं इसलिए बारिश हो रही है..जो जेडीयू वालों के लिए अशुभ हो गया है.. लेकिन साथियों चलिए बीजेपी को शुभ काम करना है। 2025 में बार-बार पलटी मारने वाले नीतीश कुमार पलटासन को खत्म करना है और बिहार में भाजपा की सरकार बनाना है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी