राजद नेता के ”नए साल में नई सरकार” वाले बयान पर BJP का पलटवार

BJP VS RJD

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्रा ने ‘नए साल में बिहार में नई सरकार’ के तेजस्वी यादव के बयान पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि नए साल में नए सपने देखने का अधिकार सभी को है, तेजस्वी भी नए सपने जरूर देखें, लेकिन इतना भी बड़ा सपना न देख लें, जो कभी पूरा न हो।

तेजस्वी को 2025 में लगेगा बड़ा झटका’

मिश्रा ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बड़े सपने देखने वालों को बड़ी हताशा भी होती है। तेजस्वी को 2025 में बहुत बड़ा झटका लगेगा और उन्हें बड़ी हताशा हाथ लगेगी। उन्होंने कहा, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेताओं की बड़ी विचित्र स्थिति है, पार्टी के बूढ़े और जवान सभी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। बच्चे का कहीं अता-पता नहीं और ये लोग सोहर गाने में जुटे हैं। कोई दरवाजा खुला रखने की बात कर रहा, तो कोई दरवाजा बंद रखने की। दरवाजा आपका है, खोलकर रखें या बंद कर रखें या हमेशा के लिए तोड़ दें, आपकी मर्जी। लेकिन, जितना फेंकेंगे, उतना समेटना भी पड़ेगा। जनता के सामने रायता फैलाएंगे, तो खुद ही गिरेंगे।

नया साल महागठबंधन को नया सबक सिखाएगा’

प्रभाकर कुमार मिश्रा ने कहा, “बिहार की जनता किसी का उधार नहीं रखती, जो जैसा करता है उसे उसका नतीजा जल्दी ही चुका देती है। राजद और महागठबंधन के दूसरे दलों ने जो बिहार के साथ किया है, उसका प्रतिफल तो उसे भोगना ही होगा। उन्होंने कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को 25 सीटें भी हासिल नहीं होने वाली। ईकाई का आंकड़ा भी राजद नहीं पार करेगा। नया साल महागठबंधन को नया सबक सिखाएगा।”

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.